मध्यप्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं बोर्ड की परीक्षा में इस बार सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल अव्वल रही है,वहीं 12वीं बोर्ड की परीक्षा में सतना की प्रियल द्विवेदी ने बाजी मारी है। हाई स्कूल परीक्षा में सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल ने 500 में से 500 अंक लेकर रिकॉर्ड कायम किया है। हायर सेकंडरी की बोर्ड परीक्षा में सतना की प्रियल द्विवेदी ने 500 में से 492 अंक हासिल किए हैं। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपीबीएसई) द्वारा आयोजित हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी एवं डीपीएसई मुख्य परीक्षा 2025 के परिणाम आज यानी मंगलवार, 6 मई को जारी किए गए।
एमपी 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट
रिजल्ट की औपचारिक घोषणा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समत्व भवन (मुख्यमंत्री निवास) से की। 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा में इस बार कुल 16,60,252 छात्र शामिल हुए हैं। इनमें 12वीं की परीक्षा में 7 लाख 6 हजार 475 स्टूडेंट्स शामिल हुए, वहीं 9 लाख 53 हजार छात्रों ने 10वीं क्लास की परीक्षा दी।
Comments (0)