बीजापुर ज़िले में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन कर्रेगुट्टा में सुरक्षाबलों ने अब तक की सबसे बड़ी सफलता दर्ज की है। ताज़ा जानकारी के मुताबिक, 22 से ज्यादा नक्सलियों को मार गिराया गया है। सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं। ऑपरेशन अभी भी जारी है।
इस कार्रवाई में DRG, कोबरा कमांडो, STF और CRPF की संयुक्त टीम ने जबरदस्त तालमेल दिखाते हुए नक्सलियों को करारा जवाब दिया।
क्या-क्या सामग्री हुई है बरामद?
बड़ी संख्या में गोला-बारूद, विस्फोटक सामग्री, ऑटोमेटिक हथियार, और कई नक्सली दस्तावेज बरामद किए गए हैं। सुरक्षाबलों ने पहले भी 4 नक्सलियों को मार गिराया था, और अब 18 से अधिक शव बरामद होने से यह आंकड़ा 22 पार पहुंच गया है
Comments (0)