रायपुर- Assembly elections in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को कुछ ही महीना बचा है, जिसके बाद प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है, जिसको लेके राजनीतिक पार्टियों में सियासत तेज हो गई है। सभी राजनीतिक पार्टियाँ चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं। इसी बीच गुरुवार को आरंग विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर के लिए रवाना हुए। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में तख्ती लेकर नारेबाजी करते हुए। आरंग के हाई स्कूल मैदान से कॉलेज तक पैदल मार्च कर पैराशूट प्रत्याशी का विरोध करते नजर आए। असल में विधानसभा चुनाव के बीजेपी प्रत्याशीयों के संभावित सूची में नाम आरंग से गुरु खुशवंत साहेब को और धरसींवा से अनुज शर्मा को टिकट देने की सुर्खियों में चर्चा है।
बता दे की भाजपा की दूसरी संभावित सूची जारी होने के बाद एक बार फिर से विरोध शुरू हो गया है पहले धरसींवा के कार्यकर्ताओं ने पैराशूट प्रत्याशी का विरोध किया और अब आरंग में पैराशूट प्रत्याशी का विरोध होने लगा है सतनामी समाज के गुरु खुशवंत साहेब के विरोध में कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकली पैराशूट प्रत्याशी को टिकट नही देने की मांग की है बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में खुशवंत साहेब के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है
MP/CG
Comments (0)