मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे। लेकिन उससे पहले बालाघाट में सोमवार को स्ट्रांग रूम में पोस्टल बैलेट से छेड़छाड़ का कथित वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई। जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमे कुछ कर्मचारी पोस्टल बैलेट को इकट्ठा करते दिख रहे हैं। वहीं प्रदेश कांग्रेस की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने नोडल अधिकारी हिम्मत सिंह को निलंबित कर दिया है। जांच के आदेश भी दे दिए। चुनाव आयोग ने इसे बताया प्रक्रियात्मक त्रुटि।
कांग्रेस की शिकायत को बीजेपी ने बताया हार का डर
बालाघाट जिले के स्ट्रांग रूम से सोमवार को एमपी विधानसभा चुनाव मतगणना के पहले मत पत्रों से छेड़छाड़ का वीडियो वायरल हो रहा था। जिसके बाद एमपी कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को इस मामले पर संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद निर्वाचन आयोग की रिपोर्ट अनुसार बालाघाट कलेक्टर ने नोडल अधिकारी हिम्मत सिंह को निलंबित किया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने इसे प्रक्रियात्मक त्रुटि बताते हुए कहा केवल डाक मत पत्र की विधानसभा वार शॉर्टिंग 50 50 के बंडलों में की जा रही थी। जिसकी सूचना सभी प्रत्याशियों के अधिकारियों को दी गई थी।Read More: बालाघाट मामले में दिग्गी की एंट्री, कलेक्टर और पोस्टर बैलेट के रिटर्निंग ऑफिसर के निलंबन की मांग की
बातचीत के बाद बालाघाट जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शफखत खान ने इस पूरे मामले को गलतफहमी बताई और बोले मौके पर मौजूद अधिकारी पूरे प्रक्रिया को समझाने में आसमर्थ थे। जिसकी वजह से इस मामले ने जोर पकड़ा। इसके बाद से ही भाजपा, कांग्रेस पर हमलावर होती हुई नजर आ रही है जहां पर बीजेपी प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने इसे कांग्रेस की हार का डर और गांधी परिवार की बदनामी से बचने का बहाना बताया।
Comments (0)