राजधानी भोपाल में जून-जुलाई में हुई लगातार बारिश से अगस्त माह का आधे से ज्यादा कोटे का पानी अब तक गिर चुका है। अगस्त में औसतन बारिश का कोटा 352.1 मिमी है, जबकि अब तक सामान्य से 248.1 मिमी अधिक बारिश हो चुकी है। बारिश से बड़े तालाब के जलस्तर में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। तालाब का जलस्तर 1663.15 फीट पर पहुंच गया है, जबकि फुल टैंक लेवल 1666.80 फीट है। यानी फुल टैंक से बड़ा तालाब अब महज 3.65 फीट दूर है।
मौसम विभाग का कहना है बारिश का दौर जारी रहेगा।
Comments (0)