मौसम में लगातार बदलाव होने के कारण मौसमी बिमारियों ने डेरा जमा रखा है। इस कड़ी में मध्य प्रदेश के ग्वालियर में इन दिनों डेंगू के मरीजों में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। रोजाना मरीज मिलने से स्वास्थ्य अमला अलर्ट मोड पर है। इसके अलावा डेंगू के मच्छर को मारने के लिए शहर में केमिकल का छिड़काव भी किया जा रहा है।
डेंगू के 47 नए मरीज मिले
केमिकल का छिड़काव के बावजूद भी रोजाना मरीज मिल रहे है। अंचल में ताजा आंकड़ों की बात की जाए तो डेंगू के 47 नए मरीज मिले है। जयारोग्य और जिला अस्पताल में 157 सैंपल की जांच हुई जिसमें 4 साल के बच्चे सहित 47 मरीज़ों में डेंगू की पुष्टि हुई है। पीड़ितों में ग्वालियर जिले के 15 और अन्य जिलों के 32 मरीज़ शामिल है। जिले में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 314 हुआ था।डेंगू के मच्छर से ऐसे बचे !
डेंगू का मच्छर दिन के उँजाले में काटता है तो ऐसे में बारिश के मौसम में फुल कपडे पहने। अगर आप बहार जाते है तो जूते पहन कर ही निकले और अपनी बॉडी पर आयल लगा कर रखे। बॉडी में आयल लगाने से मच्छरों के काटने का खतरा काम हो जाता है। अपने आस-पास सफाई रखे। टंकियों को अच्छी तरह से ढंके व साफ़ रक्खें साथ ही आस-पास गन्दगी ना जमा होने दें। कूलर में भरा पानी न छोड़े घर में कही भी अगर जमा हुआ साफ़ पानी हो तो उसे खाली करदें मच्छर को पनपने ना दें। घर में कोइल जलाये और मच्छर दानी का प्रयोग भी करे।डेंगू के लक्षण नजर आते है तो क्या करे!
अगर आप को डेंगू के लक्षण नज़र आते है तो खुद या किसी की सलाह से दवाई ना ले अपनी डॉक्टर को तुरंत दिखाए ताकि सही समय पर इसे कण्ट्रोल किया जा सके। अपने डॉक्टर की सलाह से ही काम करें।
अपनी प्लेटलेट्स पर खास तौर पर नजर रखे व जांच करते रहे डेंगू के बुखार में प्लेटलेट्स तेजी से गिर जाती है।
खान पान का ध्यान रक्खें सदा खाना ही खाये तेल मसाला ना खाएं। फ्रूट्स में आप कीवी खा सकते है ये डेंगू में रामबाड़ मानी जाती है।
आप पपीते के पत्ते का जूस, नारियाल पानी, और बकरी का दूध पिए इन घरेलु उपाए से डेंगू से जल्द रहत मिलेगी।
Comments (0)