रायपुर - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को नशे का काला कारोबार करने वाले पर पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं अंकुश लगाने के निर्देश दिए गए है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं एण्टी सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर के द्वारा,सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले को कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्र की जा रही है।
जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं एण्टी सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर के द्वारा,सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले को कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्र की जा रही है। इसी बीच बुधवार को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट टीम के द्वारा सुचना मिली डी.डी. नगर थाना अंतर्गत इन्द्रप्रस्थ कालोनी फेस 02 गेट के पास एक व्यक्ति अपने पास मादक पदार्थ रखा है। तथा बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा था।
जानकारी के मुताबिक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश बढ़ई ,नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश चौधरी एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा द्वारा प्रभारी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट थाना प्रभारी डी.डी.नगर को सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही के निर्देशित कर आरोपी को गिरफ्तार किए गए। पूछताछ के दौरान आरोपी अपना नाम डी. राहुल राव निवासी इन्द्रप्रस्थ कालोनी फेस 02 थाना डी.डी.नगर रायपुर का होना बताया।
टीम के तलाशी के दौरान पहने कपड़े में मादक पदार्थ चरस रखा होना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्य आरोपी डी. राहुल राव को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अलग - अलग 06 पैकटो में रखें कुल 0.80 ग्राम चरस कीमती लगभग 50,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना डी.डी. नगर में धारा 21(ए) एन.डी.पी.एस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध की गई।
MP/CG
Comments (0)