investor summit: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Congress State President Kamal Nath) के बयान पर तंज कसते हुए कहा है कि जब कुछ अच्छा होता है तो बुरा क्यों लगता है। मुख्यमंत्री शिवराज (Chief Minister Shivraj) ने कहा कि, कमलनाथ के कार्यकाल में भी इनवेस्टर समिट (investor summit) हुआ था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हर बात में राजनीति करना अच्छी बात नहीं है। राज्य के लिए पॉजिटिव रवैया और विश्वास रखना बेहद जरूरी है। मुख्यमंत्री शिवराज ने आगे कहा कि, विपक्ष को कम से कम मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भविष्य बनाने वाले विषयों पर एकजुट होना चाहिए।
निवेशकों में जबरदस्त विश्वास
इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि निवेशकों में जबरदस्त विश्वास है। आप देख रहे हैं हॉल पूरा भरा हुआ हैं। लोग निवेश करने में रुचि दिखा रहे है। निवेश के लिए प्रपोजल भेज रहे हैं। सुबह से लगातार वन टू वन बात हो रही है। मैं भी कोशिश कर रहा हूं कि लोगों को निराश न करूं। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) आज टेक ऑफ की स्थिति में आया है और स्पीड से लंबी उड़ान भर रहा है। मध्य प्रदेश में निवेश के लिए बनाई नीतियों पर विश्वास बढ़ा है। उद्योग के लिए किए गए काम पर गुड गवर्नेंस की रेंकिंग में भारत सरकार ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) को पहला स्थान पर रखा हैं।
रोजगार की मेरे मन में सबसे बड़ी तड़प है
पीएम मोदी (PM Modi) के मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) अजब, गजब और सजग वाले बयान पर सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने कहा कि सजगता के कारण हम कोई मौका नहीं चूकेंगे। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के लिए प्रगति, विकास, निवेश, रोजगार की मेरे मन में सबसे बड़ी तड़प है। ग्लोबर इन्वेस्टर समित (investor summit) में सबसे अधिक निवेश के सवाल पर कहा कि अलग-अलग सेक्टर में काफी प्रपोजल आ रहे हैं। टेक्सटाइल, रेडिमेड, गारमेंट, फार्मा, ऑटोमोबाइल, टूरिज्म, आईटी, स्टार्टअप्स फूड प्रोसेसिंग, माइनिंग, ग्रीन हाइड्रोजन के सेक्टर में लोगों की बढ़ी संख्या आगे आई है।
कस्टमाइज पैकेज देने का काम भी राज्य सरकार करेगी
वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उद्योगों की आवश्यकता अनुसार कस्टमाइज पैकेज देने का काम भी राज्य सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि एक समय मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) बीमारू राज्य था। अनेक देशों के प्रतिनिधि स्वच्छता सहित बुनियादी क्षेत्रों में हुए काम को देख रहें हैं। इंदौर (Indore) आज देश का स्वच्छतम शहर है। आज प्रदेश विकास की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहा है। भारत की जीडीपी में मध्यप्रदेश का विशेष स्थान है। प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय 1 लाख 37 हजार हो गई है, लेकिन हमें चैन नहीं है। इसलिए मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में निरंतर काम हो रहा है। प्रदेश को और आगे ले जाना है।
ये भी पढ़े- RSS प्रमुख मोहन भागवत का बयान- हमें अपने धर्म पर दृढ़ रहना चाहिए, चाहे इसके लिए हमें मरना ही क्यों ना पड़े
Comments (0)