ODI match: टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड (new zealand) के बीच आज तीन वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला होने जा रहा है। इससे पहले टीम इंडिया ने 2 सीरीज पर अपना कब्जा किया है और अब तीसरे वनडे मैच में भी टीम इंडिया जीत के इरादे से उतरेगी। आज तीसरा वनडे इंदौर के होलकर स्टेडियम (Holkar Stadium) में खेला जाएगा। टीम इंडिया (Team India) अगर आज इस मुकाबले को जीतती है तो वह सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लेगी। तीसरा वनडे मुकाबला जीतकर भारत के पास नंबर-1 बनने का भी मौका है। पिछले दो मैचों में भारतीय टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे प्रशंसकों को उम्मीद है कि भारत मेहमान टीम को हराकर वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने में कामयाब होगा।
उमरान मलिक को मिल सकता है मौका
आखिरी वनडे के मुकाबले के लिए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल बहुत ही अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे है। इससे पहले शुभमन गिल ने पहले मुकाबले में पहला शतक लगाया और दूसरे मुकाबले में 40 रन की शानदार पारी खेली। वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने भी दूसरे मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेली थी। भारतीय टीम तीसरे मैच के लिए टीम में कुछ बदलाव कर सकती है। इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच पहली बार वनडे मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम प्रबंधन उमरान मलिक को मोहम्मद शमी के स्थान पर मौका दे सकता है।
7वीं बार वनडे सीरीज खेल रही
कीवी टीम को इंदौर में कभी भी किसी प्रारूप में जीत हासिल नहीं हुई हैं।आज उसकी नजरें यहां अपनी पहली जीत हासिल करने पर होगी। कीवी टीम साल 1988-89 से नियमित अंतराल पर भारत एक दिवसीय सीरीज खेलने आती रही है। न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर 7वीं बार वनडे सीरीज खेल रही है। हालांकि वह बीते सालों में एक बार भी भारतीय सरजमीं पर वनडे सीरीज नहीं जीत पाई।
टीमें इस तरह होगी
भारतीय टीम- रोहित शर्मा (captain), हार्दिक पांड्या (vice captain), शुभमन गिल, इशान किशन (wicket keeper), केएस भारत (wicket keeper), विराट कोहली रजत पाटीदार, सूर्यकुमार यादव, वाशिंगटन सुंदर, शहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्रा सिंह चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।
न्यूजीलैंड टीम- टाम लाथम (captain), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कान्वे, जैकब डफी, लाकी फर्ग्युसन, डग ब्रेसवेल, एडम मिल्ने, डेरेल मिशेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, हेनरी शिप्ले।
ये भी पढ़े- ICC Women’s T-20: ICC विमेंस टी-20 में बजा भारतीय महिलाओं का डंका, चार भारतीय खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह
Comments (0)