छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वास्थ्य सेवाओं को आमजन तक सुलभ बनाने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं।उन्होंने कहा कि लोगों को अपने घर के पास ही इलाज की बेहतर सुविधा मिलनी चाहिए और इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को योजनाओं के विस्तार पर गंभीरता से काम करना होगा।
हर नागरिक को घर के पास मिले बेहतर इलाज
मुख्यमंत्री साय ने एनीमिया और कुष्ठ रोग जैसी बीमारियों को प्राथमिकता देने की बात कही।उन्होंने स्पष्ट किया कि आम जनता के इलाज में कोई कोताही न हो और इसके लिए आवश्यक स्टाफ की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि पीएससी और व्यापम के माध्यम से रिक्त पदों की भर्ती शीघ्र की जाए।बैठक के दौरान स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में टीबी (TB) और मलेरिया जैसी बीमारियों के उन्मूलन की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति हो रही है।टीबी इलाज की सफलता दर 90 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है और 100% टीबी मरीजों की पहचान कर उनका उपचार किया गया है। साथ ही मार्च 2025 तक 94% टीकाकरण लक्ष्य पूरा करने की योजना है।मुख्यमंत्री निवास में आयोजित इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सरकार की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं को सामने रखा।
Comments (0)