हर दिन देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचते हैं, जिनमें कई फिल्मी सितारे भी शामिल होते हैं। इसी क्रम में बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा भी मंदिर पहुंचीं और विशेष पूजा-अर्चना कर बाबा महाकाल के दर्शन किए। नुसरत भस्म आरती के दौरान पूरी श्रद्धा के साथ आराधना में लीन नजर आईं।
भस्म आरती और शृंगार—आस्था से भरा आध्यात्मिक अनुभव
नुसरत भरूचा ने नंदी हॉल से महाकालेश्वर के दिव्य दर्शन किए और भस्म आरती के साथ-साथ बाबा के शृंगार को भी निहारा। काले रंग के सूट में सादगी भरे अंदाज में वह हाथ जोड़े एकटक पूजा में मग्न दिखीं। माथे पर तिलक लगाए नुसरत के चेहरे पर शांति और संतोष झलक रहा था।
मंदिर व्यवस्थाओं की सराहना—“दर्शन सुचारु और शांतिपूर्ण”
दर्शन के बाद नुसरत ने बताया कि यह उनका दूसरा महाकाल दर्शन है और नववर्ष की शुरुआत आशीर्वाद के साथ करने के लिए वह उज्जैन पहुंची हैं। उन्होंने मंदिर समिति की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि सभी दर्शन सुचारु रहे और जल अर्पण के लिए अलग स्थान बनाया जाना उन्हें बेहद अच्छा लगा।
हर वर्ष महाकाल के दर्शन करने की इच्छा रहती है
नुसरत भरूचा ने भावुक होकर कहा कि महाकालेश्वर मंदिर में आते ही मन को अद्भुत शांति का एहसास होता है। उन्होंने स्वीकार किया कि हर वर्ष बाबा महाकाल के दर्शन करने की उनकी तीव्र इच्छा रहती है और यह आध्यात्मिक अनुभव उनके जीवन को नई ऊर्जा देता है।
Comments (0)