नए साल के जश्न को सुरक्षित और व्यवस्थित रखने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस ने पूरे प्रदेश में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। राजधानी रायपुर सहित बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर, रायगढ़ और सरगुजा में पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। अवैध शराब, नशीले पदार्थ, सड़क पर हुड़दंग और नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
रायपुर में DJ बैन, CCTV की निगरानी में होंगे कार्यक्रम
राजधानी रायपुर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर पुलिस ने सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। रात 10 बजे के बाद किसी भी प्रकार का DJ बजाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। बिना लाइसेंस शराब परोसने, नशे का कारोबार करने या नियम तोड़ने पर आयोजकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी और लाइसेंस रद्द किए जा सकते हैं।रायपुर पुलिस ने होटल, रेस्टोरेंट, कैफे, ढाबा, फार्म हाउस और बार संचालकों के साथ बैठक कर स्पष्ट किया है कि सभी आयोजन CCTV कैमरों की निगरानी में होंगे। पार्किंग की उचित व्यवस्था अनिवार्य होगी और मुख्य सड़क या सर्विस रोड पर वाहन खड़े करने की अनुमति नहीं होगी।
नशे में मिले ग्राहक को घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी आयोजक की
रायपुर एसएसपी ने निर्देश दिए हैं कि कार्यक्रम में शामिल हर व्यक्ति की जिम्मेदारी आयोजक की होगी। यदि कोई ग्राहक शराब के नशे में पाया जाता है, तो उसे सुरक्षित तरीके से घर तक पहुंचाना आयोजक को सुनिश्चित करना होगा। इसके साथ ही आयोजन स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था और कार्यक्रम की पूर्व सूचना संबंधित थाने को देना अनिवार्य किया गया है।
बिलासपुर में ड्रोन से नजर, 800 से ज्यादा जवान तैनात
न्यायधानी बिलासपुर में 31 दिसंबर की शाम से 1 जनवरी की सुबह तक कड़ी पुलिस निगरानी रहेगी। एसएसपी के अनुसार 100 होमगार्ड जवानों सहित 800 से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी पर लगाए गए हैं। भीड़भाड़ वाले इलाकों में ड्रोन कैमरों और इंटरसेप्टर वाहनों से निगरानी की जाएगी, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई हो सके।
बस्तर में पहले से ही मजबूत सुरक्षा व्यवस्था
जगदलपुर सहित पूरे बस्तर संभाग में नए साल से चार दिन पहले ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। शहर में 150 से अधिक CCTV कैमरों के जरिए निगरानी की जा रही है और करीब 300 से 400 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं।
दुर्ग में स्टंटबाजी पर सख्त कार्रवाई
दुर्ग पुलिस ने साफ चेतावनी दी है कि 31 दिसंबर की रात सड़क पर केक काटने, स्टंट करने या हुड़दंग मचाने वालों को सीधे जेल भेजा जाएगा। जिले में पूरी रात पुलिस पेट्रोलिंग जारी रहेगी।
रायगढ़ और सरगुजा में भी कड़ी गाइडलाइन
रायगढ़ और सरगुजा पुलिस ने भी नववर्ष को लेकर सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सड़क पर जश्न मनाने, तेज रफ्तार बाइक चलाने और सार्वजनिक स्थानों पर अभद्र व्यवहार करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Comments (0)