केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला और दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2026 में पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी।
30 दिसंबर का दिन गौरव का दिन है
अमित शाह ने कहा कि 30 दिसंबर का दिन सभी भारतीयों के लिए गौरव का दिन है। उन्होंने याद दिलाया कि इसी दिन 1943 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने पोर्ट ब्लेयर में पहली बार आज़ाद भारत का झंडा फहराया था। उन्होंने कहा कि यह स्वतंत्रता संग्राम का एक ऐतिहासिक क्षण था और बंगाल के लिए आज से लेकर अप्रैल तक का समय बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि अप्रैल में राज्य में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं।
पश्चिम बंगाल में भय, भ्रष्टाचार स्थिति बनी हुई है
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में भय, भ्रष्टाचार, कुशासन और घुसपैठ की स्थिति बनी हुई है। बीजेपी नेता ने कहा कि राज्य की जनता अब विरासत, विकास और गरीब कल्याण पर आधारित एक मजबूत सरकार बनाने का संकल्प दिखा रही है। ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा-भ्रष्टाचार के कारण पूरे पश्चिम बंगाल में विकास थम गया है। मोदी जी की जनकल्याणकारी योजनाएं टोल सिंडिकेट का शिकार हो गई हैं। पिछले 14 वर्षों से डर और भ्रष्टाचार बंगाल की पहचान बन चुके हैं।
अवैध घुसपैठियों को देश से बाहर किया जाऐगा
उन्होंने दावा किया कि 15 अप्रैल 2026 के बाद राज्य में भाजपा सरकार बनने पर बंगाल की गौरवशाली संस्कृति और विरासत को पुनर्जीवित किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा का गठन डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने किया था, जो बंगाल की धरती से जुड़े एक बड़े नेता थे। अमित शाह ने घुसपैठ के मुद्दे पर भी कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि भाजपा सरकार बनने पर एक मजबूत राष्ट्रीय ग्रिड बनाई जाएगी, जिससे घुसपैठ पूरी तरह रोकी जा सके। उन्होंने कहा कि अवैध घुसपैठियों को चिन्हित कर देश से बाहर भेजने का काम किया जाएगा।
Comments (0)