समाजवादी पार्टी प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के बयान पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी के दिग्गज नेता केशव मौर्य ने कहा कि वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का पूरी तरह सफाया होगा और जनता उनके अहंकार को चकनाचूर कर देगी।
न खाऊंगा और न खाने दूंगा
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2014 से देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त नीति अपनाई गई है। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि, सरकार का स्पष्ट मंत्र है— न खाऊंगा और न खाने दूंगा। जिसने भी देश को लूटकर खाया है, उससे पाई-पाई वसूल कर देश की भलाई में लगाया जाएगा।
केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश पर साधा निशाना
भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता मौर्य ने अपने बयान में आगे समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि भ्रष्टाचार करने वाले लोग दूसरों पर भी उसी तरह का आचरण थोपने की कोशिश करते हैं। डिप्टी सीएम ने इस दौरान दावा किया कि वर्तमान सरकार गरीब कल्याण, गांव और शहर के विकास तथा बिना भेदभाव के सबका विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है।
2027 में सपा का सूपड़ा पूरी तरह से साफ होगा
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के बयानों को लेकर उत्तर प्रदेश के डिप्टी केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, यह उनकी राजनीतिक बौखलाहट को दर्शाता है। उन्होंने दोहराया कि 2027 में उत्तर प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी को पूरी तरह नकार देगी और भाजपा को एक बार फिर जनादेश देगी।
Comments (0)