नए साल के मौके पर उत्तराखंड में देशभर से पर्यटकों के आने की संभावना को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस संदर्भ में बैठक कर जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश के प्रमुख टूरिस्ट डेस्टिनेशन और शहरों में आने वाले सैलानियों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
ट्रैफिक प्रबंधन पर जोर
मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रैफिक प्रबंधन, होटल व्यवस्था, सफाई, सड़क और परिवहन सुविधाओं को पूरी तरह से दुरुस्त किया गया है ताकि पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसके अलावा, सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए पुलिस और प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं, ताकि ठंड के मौसम में आने वाले पर्यटकों को कोई समस्या न हो।
देवभूमि नए साल के स्वागत के लिए तैयार
मुख्यमंत्री ने बताया कि सभी संबंधित विभागों द्वारा व्यवस्थाओं की समीक्षा पूरी हो चुकी है और जो बाकी काम हैं, उन्हें भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। प्रदेश में पर्यटन स्थल जैसे नैनीताल, मसूरी, रानीखेत, अल्मोड़ा और अन्य प्रमुख जगहों पर सैलानियों की भारी संख्या की उम्मीद है।
मुख्यमंत्री धामी ने यह भी कहा कि देवभूमि उत्तराखंड नए साल का स्वागत करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सरकार हर संभव मदद देने के लिए तत्पर है ताकि पर्यटकों को बेहतरीन अनुभव मिल सके और उनका यात्रा अनुभव सुरक्षित और सुखद हो।
Comments (0)