CG NEWS : जशपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद में चुनावी आचार संहिता के हटते ही तबादलों सिलसिला लगतार अब शुरू हो चूका है। वहीं 2011 बैच के आईएएस अधिकारी नीलेश कुमार क्षीर सागर को कांकेर कलेक्टर का प्रभार सौपे गए है। उधर, 2021 बैच के आईएएस वासु जैन को सारंगढ़ एसडीएम SDM से वापिसल बुलाकर उन्हें मंत्रालय में योजना और सांख्यिकी विभाग में अवर सचिव बनाया गया है। जशपुर जिले के SP शशि मोहन सिंहने जिले में पदस्थ कई TI, SI सहित पुलिसकर्मियों का तबादला किया है। जारी लिस्ट में 21 पुलिसकर्मियों का नाम शामिल है जिनका ट्रांसफर हुआ है। आपको बता दे की आज तीन आईएएस अधिकारियों की भी ट्रांसफर कर दी गयी है।
MP/CG
Comments (0)