MP Elections 2023: एमपी निधानसभा चुनाव के लिए सभी दलों ने अपने-अपने योद्धाओं को चुनावी रण में उतार दिया है। वहीं अब जनसभा व मतदाताओं को मनाने के लिए खूब केंपेन किए जा रहे है। मध्य प्रदेश के चुनावी माहौल के बीच लगातार कांग्रेस कार्यकर्ताओं में विरोध के स्वर नजर आ रहे हैं।
कांग्रेस नेता ने किया हनुमान चालीसा का पाठ
वहीं इस चुनाव में राजनीति दलों के कई रंग देखने को मिल रहे है। एक तरफ कुछ कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे है तो कोई हनुमान चालीसा का पाठ कर अपनी बात मनमानी की कोशिश कर रहा है। इसी कड़ी में राजधानी भोपाल की हुजूर विधानसभा से टिकेट की मांग कर रहे विष्णु विश्वकर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री व एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के बंगले के बाहर बैठकर हनुमान चालीसा करते हुए प्रदर्शन किया।
कमलनाथ ही राज्य के मुख्यमंत्री बने
इस दौरान विष्णु विश्वकर्मा ने कहा कि, हम चाहते हैं कि, पीसीसी चीफ कमलनाथ ही राज्य के मुख्यमंत्री बने। इसके लिए सीट का चयन सही होना चाहिए। एक सीट राजनीति के सियासी आंकड़े बिगाड़ सकती है। उन्होंने आगे पत्रकारों से चर्चा में कहा कि, इस कारण सभी कार्यकर्ताओं ने मेरे साथ मिलकर हुजूर विधानसभा के टिकट को बदलने की मांग की। जिस पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने आश्वासन दिया है। सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ चुनावी तैयारी करेंगे।
Comments (0)