Dhar: मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के हेलीकाप्टर में तकनीकी खराबी ( MP News) आने पर उन्हें रविवार को इमरजेंसी लैडिंग करनी पड़ी थी। सोमवार को मुंबई व दिल्ली से तकनीकी विशेषज्ञों ने यहां पहुंचकर हेलीकाप्टर का निरीक्षण किया। इसके बाद सुधार कार्य किया गया। सुधार कार्य के बाद सोमवार शाम पांच बजे पायलट व को-पायलट हेलीकाप्टर को लेकर भोपाल की ओर रवाना हो गए।
चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे मनावर
आपको बता दें कि रविवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान हेलीकाप्टर से मनावर पहुंचे थे। नगर से पांच किमी दूर खेल मैदान पर बने हेलीपेड पर मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर उतरा था। वापसी (MP News) में मुख्यमंत्री को हेलीकाप्टर से ही धार जाना था, लेकिन मनावर से उड़ान भरने के बाद हेलीकाप्टर में तकनीकी खराबी आ गई। इस कारण मनावर के हेलीपेड पर ही हेलीकाप्टर की इमरजेंसी लैडिंग करवानी पड़ी।
कार से गए धार
पायलट ने सूझ-बूझ दिखाते हुए हेलीकाप्टर की इमरजेंसी लैडिंग करवाई। मुख्यमंत्री सकुशल हेलीकाप्टर से नीचे उतरे। मुख्यमंत्री की इमरजेंसी लैडिंग की जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर व एसपी भी पुनः हेलीपेड पर लौट आए थे। बाद में मुख्यमंत्री चौहान कार से सड़क के रास्ते धार रवाना हुए। जहां उन्होंने रोड शो में शामिल होने के साथ ही चुनावी सभा को संबोधित किया। एसआइ नीरज कोचल ने बताया कि सुधार कार्य के बाद हेलीकाप्टर सोमवार शाम को रवाना हो गया है।
कोकिलाबेन हॉस्पिटल के उद्घाटन में वर्चु्अली होगें शामिल
कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल के उद्घाटन का कार्यक्रम शाम 4 बजे शुरू होकर करीब डेढ़ घंटे चलेगा। शाम 4 बजे अमिताभ बच्चन अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज वर्चु्अली शामिल होगें।
Comments (0)