विष्णुदत्त शर्मा की केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट पर प्रतिक्रिया के मुख्य बिंदु
1. आज प्रस्तुत बजट पर सबसे पहले मैं आरणीण प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी को बहुत-बहुत बधाई एवं और धन्यवाद देना चाहता हूं।
2. यह बजट आगामी आने वाले 2047 के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने वाले संकल्प के लिए खाखा तैयार करने वाला बजट है।
3. इस बजट में प्रधानमंत्री जी की चार जातियां- गरीब, किसान, नौजवान और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई प्रावधान किए गए हैं।
4. बजट में देश के नौजवानों के लिए 2 लाख करोड़ का प्रावधान किया गया है। इस बजट में नौजवानों को रोजगार और कौशल प्रशिक्षण के लिए प्रावधन करना रोजगार को बढ़ावा देगा।
5. आज का जो युवा वर्ग 17-18 वर्ष का है वह 2047 तक देश का नेतृत्व करने वाला युवा होगा। प्रधानमंत्री जी ने इस युवा वर्ग का स्किल डेवलप करने के लिए जो योजना बनाई है, वह बहुत प्रभावी सिद्ध होगी।
6. 20 लाख युवाओं का स्किल डेवलप कर उन्हें रोजगार के लिए तैयार करने युवाओं को वारदात सिद्ध होगा।
7. इस बजट में महिलाओं के लिए 3 लाख करोड़ और किसानों के लिए डेढ़ लाख करोड़ का प्रावधान किया गया है।
8. माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने तीन करोड़ गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराने का बजट यह साबित करता है यह बजट बहुआयामी बजट है। यह बजट हर समाज वर्ग के सबका साथ, सबका विकास और सबके प्रयासों के साथ विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने वाला है।
9. मध्यप्रदेश पर्यटन का एक बहुत बड़ा हब है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस बजट के अंदर कई प्रकार के प्रावधान पर्यटन के लिए किए हैं। नालंदा को पर्यटन का केंद्र बनाना शिक्षा के क्षेत्र में पहली बार हो रहा है।
10. शिक्षा के क्षेत्र में नालंदा जैसे विश्वविद्यालय को देश के अंदर जो हमारा गौरव है उसको एक टूरिज्म के तौर पर डेवलप करना और टूरिज्म के लिए अलग से जो प्रावधान किए हैं यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
11. मध्यप्रदेश के पन्ना में एशिया का सबसे अच्छा डायमंड निकलता है। डायमंड पर भी प्रधानमंत्री जी ने इस बजट के अंदर अलग से जो प्रावधान किए हैं। यह वास्तव में मध्य प्रदेश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
12. बजट में 100 शहरों में प्लग एंड प्ले औद्योगिक पार्क में स्थापित करने का प्रावधान किया गया है। यह कार्य मध्यप्रदेश को औद्योगिक हब बनाने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी द्वारा जो रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव जबलपुर में किया गया, उसके लिए भी बहुत महत्वपूर्ण होगा।
Comments (0)