CG NEWS : Raipur Dussehra 2023 : रायपुर, छत्तीसगढ़। बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाने वाला पर्व दशहरा 24 अक्टूबर को मनाया जायगा। ऐसे में हर जगह इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो गई है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दशहरे का भव्य उत्सव मनाने की तैयारी है, लेकिन इस बार आचार संहिता की वजह से डब्ल्यूआरएस कॉलोनी में रावण का कद कम कर दिया गया है। वहीं रायपुर के रावण भाटा मैदान में 60 फीट का रावण तैयार किया जा रहा है।
Read More: CG NEWS : दोनों पार्टी के शेष बचे प्रत्याशियो के साथ ,अब घोषणा पत्र का इंतजार...
तैयारियों को लेकर समिति के सदस्यों ने कहा कि, आचार संहिता की वजह से रावण का कद कम किया गया है, क्योंकि समय की पाबंदी है, हालांकि उत्सव में कोई कमी नहीं रहेगी आतिशबाजियों में कोई कमी नहीं रहेगी। रायपुर के डब्ल्यूआरएस कॉलोनी में इस बार 101 फीट का रावण तैयार किया जा रहा है जबकि हर बार रावण का कद 110 फीट का होता था, लेकिन इस बार समय की पाबंदी की वजह से रावण का कद 9 फीट घटाया गया हैं। इसके अलावा इस बार कुंभकरण और मेघनाथ का पुतला भी 85 फीट का होगा।
Comments (0)