बजट सत्र के 6वें दिन विधानसभा की कार्यवाही हंगामेदार होने की संभावना। सदन में गूंजेगा मृदा परीक्षण लैब (सॉइल टेस्ट लैब) बंद होने का मुद्दा। ध्यानाकर्षण में कांग्रेस विधायक हीरालाल अलावा, डॉ आरके दोगने और फुन्देलाल मार्को के सवालों पर होगी चर्चा। हर जिले में मिट्टी गुणवत्ता के लिए बनाई गई है मृदा परीक्षण लैब। लैबों को बनाने में मोटी रकम की गई थी खर्च।
बजट सत्र के 6वें दिन विधानसभा की कार्यवाही हंगामेदार होने की संभावना। सदन में गूंजेगा मृदा परीक्षण लैब (सॉइल टेस्ट लैब) बंद होने का मुद्दा।
Comments (0)