मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव में मिली बड़ी हार के बाद कांग्रेस पूरी तरह बदलाव के मूड में आ गई। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी चुनाव में मिली हार की जिम्मेदारी लेते हुए अब अपनी नई टीम बनाने की तैयारी में जुट गए हैं। सोमवार को पीसीसी में बैठकों का दौर चल रहा है। प्रदेश कांग्रेस और युवा कांग्रेस की अलग-अलग बैठकें चल रही हैं। बैठक से पहले जीतू पटवारी ने कहा कि एक महीने में उनकी नई टीम सामने आ जाएगी। अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के तारीख के ऐलान के मामले में उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है। तय समय पर प्रत्याशी चयन का काम पूरा कर लेंगे।
पीसीसी में बैठकों का दौर चल रहा है। बैठक से पहले मीडिया से बात करते हुए जीतू पटवारी ने कहा है। एक महीने में प्रदेश की नई टीम बनाकर तैयार हो जाएगी।
Comments (0)