मध्यप्रदेश में मौसम में बदलाव जारी है। शाजापुर जिले में रविवार की रात को करीब 1 बजे तेज आंधी चली और बारिश का दौर देर रात तक जारी रहा। जिससे पूरे शहर की लाइट गुल हो गई, मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में पहले से तीन सिस्टम एक्टिव हैं। सीनियर मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि, प्रदेश में पहले से चक्रवात और दो ट्रफ लाइनें गुजर रही हैं। रविवार से चौथा नया सिस्टम एक्टिव होने से कई जिलों में बारिश एवं आंधी तूफान चले। फिलहाल मौसम विभाग ने कुछ और दिन ऐसे ही मौसम रहने की आशंका जताई है। वहीं बारिश की वजह से शाजापुर जिले के तापमान में गिरावट आई है जिससे माहौल पूरी तरह से ठंडा हो चुका है और लोगों को गर्मी से राहत मिलती नजर आ रही है।
मध्यप्रदेश में मौसम में बदलाव जारी है। शाजापुर जिले में रविवार की रात को करीब 1 बजे तेज आंधी चली और बारिश का दौर देर रात तक जारी रहा।
Comments (0)