MP Politics: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कांग्रेस (Congress) और कमलनाथ (Kamal Nath) पर हमला बोला है। चुनावी साल में कांग्रेस ने रविवार को अपनी मध्य प्रदेश कार्यकारिणी का ऐलान किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कांग्रेस की नई कार्यकारिणी को सर्कस बताया है। बोले- कार्यकारिणी थोड़ी सर्कस है, कार्यकर्ता कोई बचा नहीं है। जितने थे सब पदाधिकारी बना दो और इसके बाद भी कहा है कि- अंतिम नहीं है अभी और है। सीएम शिवराज ने कहा कि इसके पॉलिटिकल अफेयर कमेटी में पिता के साथ पुत्र भी शामिल हैं। उन्होंने कांग्रेस (Congress) पर तंज कसते हुए इसे कहीं मां-बेटा की पार्टी तो कहीं पिता-पुत्र की पार्टी बताया। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस (Congress) की नियति हो गई है।
कहीं मां बेटा की पार्टी है और कहीं पिता-पुत्र की पार्टी
सीएम शिवराज ने कहा, अद्भुत पार्टी है, 150 महामंत्री बना दो। अभी वो 150 को 550 भी कर दें तो क्या, पॉलीटिकल अफेयर्स जो कमेटी है उसमें तो पिता के साथ पुत्र भी शामिल हैं। कहीं मां बेटा की पार्टी है और कहीं पिता-पुत्र की पार्टी है। कांग्रेस की यह नियति हो गई है। केवल तुष्टीकरण चल रहा है कमलनाथ (Kamal Nath) जी हर रोज एक नया वादा करते हैं। मैंने कल भी कहा था पुराने वचन पत्र पूरा किया नहीं और अब जो चाहो वह लिख दो लेना देना कुछ है नहीं, लेकिन जनता अब इनकी बातों में नहीं आने वाली है। कमलनाथ (Kamal Nath) सोच रहे होंगे कि झूठे वादे करके फिर सत्ता में आ जाएंगे लेकिन प्रदेश की जनता उन्हें दोबारा मौका नहीं देने वाली है।
बयान पर पलटवार करते हुए कहा
सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने कांतिलाल भूरिया के अधिकारियों पर कार्रवाई के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ऐसे कई लोग आए और चले गए। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देशभक्तों का संगठन है RSS में व्यक्ति निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ हुई थी। देश के लिए जीने और मरने वाले लाख स्वयंसेवक तैयार हो गए, लेकिन मुझे कांग्रेसियों की कुंठा समझ में नहीं आती है। देख लेंगे, कर्मचारियों अधिकारियों निपटा देंगे, मिटा देंगे। ऐसे लोगों को जनता भी निपटा देगी। कहा कि जिनको वह देख लेने की धमकी दे रहे हैं आखिर वह भी इंसान है,उनका भी सम्मान है उनका अपमान नहीं किया जाना चाहिए।
नए पदाधिकारियों की लिस्ट जारी की
दरअसल, मध्य प्रदेश कांग्रेस की तरफ से रविवार को घोषित कार्यकारिणी में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में 50 उपाध्यक्ष, 150 महासचिव और 64 नए जिला अध्यक्ष बनाए गए हैं। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने नए पदाधिकारियों की लिस्ट जारी की। सूची में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के अलग-अलग नियुक्त अध्यक्षों का नाम भी शामिल है।
ये भी पढ़े- Electricity workers strike: बिजली संविदा कर्मचारियों की हड़ताल जारी, नियमित कर्मचारी भी हड़ताल पर उतरे
Comments (0)