बस्तर संभाग में हाल ही में आई बाढ़ से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इस आपदा की घड़ी में मध्यप्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ सरकार की सहायता के लिए हाथ बढ़ाया है। मध्यप्रदेश की ओर से 5 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता के साथ-साथ जरूरी राहत सामग्री बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए भेजी गई है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जताया आभार
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा
मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ न केवल पड़ोसी राज्य हैं, अपितु आत्मीय बंधन से जुड़े परिवार की तरह हैं. आपदा की घड़ी में आपका यह सहयोग निश्चित ही बस्तर संभाग के हमारे प्रभावित जनों को संबल प्रदान करेगा..
Comments (0)