छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। राज्य के कई जिलों में तेज बारिश का सिलसिला जारी है। खासकर बस्तर क्षेत्र में रातभर हुई मूसलधार बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे आम जनजीवन पर असर पड़ा है। मौसम विभाग ने आज 26 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
बस्तर में झीरम नाला उफान पर है और नेशनल हाईवे पर लगभग दो फीट पानी बह रहा है। इस कारण जगदलपुर से सुकमा को जोड़ने वाला मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है। तेज बहाव के कारण वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है और लोग सुरक्षित स्थानों पर रुकने को मजबूर हैं।
इन जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी
मौसम विभाग ने जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़, गरियाबंद, धमतरी, कोंडागांव और बस्तर जिलों में भारी वर्षा, वज्रपात, बादल गरजने और तेज आंधी की संभावना जताई है।
Comments (0)