Social Media: आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी सोशल मीडिया (social media) पर लगातार फोकस कर रही है। चुनाव (MP Politics) से पहले भारतीय जनात पार्टी अपने सोशल मीडिया विभाग में कसावट करने की तैयारियों में लगी हुई है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज (18 मई) को BJP दफ्तर में प्रदेश स्तरीय सोशल मीडिया विभाग की बैठक होगी। BJP प्रदेश दफ्तर में सुबह 11 बजे से बैठक शुरू होगी। बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और हितानंद शर्मा भी शामिल होंगे। इसके अलावा बैठक में सोशल मीडिया के प्रदेश, जिला और विधानसभा स्तर के पदाधिकारी भी शामिल होंगे।
चुनाव आयोग की तैयारी
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की तैयारी भी तेज हो गई है। मध्य प्रदेश में मतदान के लिए ईवीएम की चैकिंग शुरू हो गई है। निर्वाचन आयोग द्वारा आज जबलपुर में फर्स्ट लेबल की चेकिंग होगी। दो दिन के वर्कशॉप में प्रदेश के 52 जिलों के कलेक्टर्स को बुलाया गया है। इस वर्कशॉप में चार संभागों के 21 जिलों के कलेक्टर और उप जिला निर्वाचन अधिकारी शामिल होंगे। वहीं 20 मई को भोपाल में ईवीएम की चेकिंग की जाएगी।
ये भी पढ़े- 8th 5th Result : फेल छात्र न हो निराश, मिलेगा एक और मौका, जून में होगी परीक्षा
Comments (0)