CG News : बीरगांव नगर निगम के वार्डों में लगातार पानी की कमी की शिकायत के बाद बुधवार को जांच के लिए वहां कलेक्टर पहुंचे। उन्होंने कुछ घरों में पहुंचकर पूछा उनके घर तक पानी आ रहा है या नहीं? पानी की धार तक चेक की। इस दौरान घरों में पानी सप्लाई के लिए जल आवर्धन योजना के अंतर्गत 104 करोड़ की लागत से बन रहे उच्चस्तरीय जलागार (पानी टंकी) एवं कमिशनिंग काम को भी उन्होंने देखा। कलेक्टर ने अफसरों से कहा कि सभी काम तय समय में पूरे होने चाहिए।
कलेक्टर को लगाई गुहार
लगातार हो रहे पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर को लगाई गुहार तो...तो कलेक्टर ने थमाया ठेकेदार को नोटिस ,कलेक्टर ने जब जाँच करने ग्रामीणों के बीच पहुचे... और पूछा क्या पानी यहाँ पर पर्याप्त मात्रा आरही है या नही तो ग्रामीणों ने कहा नही...फिर होना क्या है काम को प्राथमिकता से नही किये जाने पर ठेकेदार को थामा दिया नोटिस डॉ. बीआर अंबेडकर भवन का भी निरीक्षण किया। भवन का काम बेहद धीमी गति से होने की वजह से उन्होंने नाराजगी जाहिर की।
जल आवर्धन योजना के अंतर्गत 104 करोड़ की लागत से बन रहे उच्चस्तरीय जलागार (पानी टंकी) एवं कमिशनिंग काम को भी उन्होंने देखा। कलेक्टर ने अफसरों से कहा कि सभी काम तय समय में पूरे होने चाहिए।कलेक्टर ने तुरंत ठेकेदार को नोटिस जारी करना कहा। निगम कमिश्नर से भी सख्ती से कहा कि इतनी धीमी गति से काम होने के बावजूद कार्रवाई क्यों नहीं की गई।
MISSION 2023: BJP आईटी सेल और सोशल मीडिया को सीएम शिवराज और प्रदेश प्रभारी की दो टूक, कही ये बड़ी बातhttps://ind24.tv/muslim-side-reaches-supreme-court-against-scientific-survey-of-shivling-in-gyanvapi-case-hearing-of-case-on-may-19/
Comments (0)