मध्यप्रदेश की सोलहवीं विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन जमा करने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। पहले दिन शनिवार 21 अक्टूबर को 17 अभ्यर्थियों ने 20 नामांकन जमा किए हैं।
22 अक्टूबर को अवकाश रहा। सोमवार 23 अक्टूबर को प्रत्याशी नामांकन करा सकेंगे। इसके बाद इस सप्ताह तीन दिनों का अवकाश रहेगा। 24 अक्टूबर को दशहरा, 28 अक्टूबर को शनिवार और 29 अक्टूबर को रविवार के कारण नामांकन नहीं हो सकेगा।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि पहले दिन ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, सागर, दमोह, सतना, रीवा, उमरिया, सिवनी, विदिशा, भोपाल, खरगोन और इंदौर जिले में नामांकन प्राप्त हुए।
रविवार को अवकाश होने के कारण नामांकन पत्र स्वीकार नहीं किए गए। अब पांच दिन नामांकन पत्र जमा करने के लिए मिलेंगे। 30 अक्टूबर को तीन बजे तक रिटर्निंग आफिसर कार्यालय में प्रवेश करने वालों के नामांकन स्वीकार किए जाएंगे।
मध्यप्रदेश की सोलहवीं विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन जमा करने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। पहले दिन शनिवार 21 अक्टूबर को 17 अभ्यर्थियों ने 20 नामांकन जमा किए हैं।
Comments (0)