मध्य प्रदेशवासियों को हर साल नर्मदा जयंती का बेसब्री से इंतजार रहता है। माघ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को नर्मदा जयंती मनाई जाती है। इस दिन मध्य प्रदेश की जीवनदायिनी मां नर्मदा प्रकट हुई थीं। मां का उद्गम MP के अनूपपुर जिला स्थित अमरकंटक से हुआ है। यही कारण है कि प्रदेश में अलग-अलग तरह से ये उत्सव हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है। इस बार नर्मदा जयंती 16 फरवरी यानी आज मनाई जा रही है। इस मौके पर CM डॉ. मोहन यादव अनूपपुर और नर्मदापुरम जिले के दौरे पर रहेंगे। यहां नर्मदा पूजा और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
सप्तमी तिथि को नर्मदा जयंती मनाई जाती है
हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को नर्मदा जयंती मनाई जाती है। इस दिन मां नर्मदा के पूजन का खास महत्व है। ज्योतिषों के अनुसार, मां नर्मदा के प्रकट होने के समय अभिजीत मुहूर्त में (लगभग सुबह 11 बजे) स्नान, पूजन करके आरती करने से शुभ फल मिलेगा।
सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण करेंगे
सीएम डॉ. मोहन यादव सुबह 11.30 बजे अनूपपुर जिले के अमरकंटक पहुंचेंगे। मां नर्मदा उद्गम स्थल में पूजा-अर्चना के बाद अमरकंटक नगर परिषद द्वारा बनाए गए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण करेंगे। सर्किट हाउस में जनपद नीति और पार्टी के अधिकारियों से अल्प मुलाकात के बाद दोपहर 2 बजे जबलपुर रवाना होंगे।
गौरव दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे
सीएम डॉ. मोहन यादव नर्मदापुरम जिले के दौरे पर भी रहेंगे। यहां नर्मदा जयंती महोत्सव और गौरव दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे शाम 6:00 बजे नर्मदापुरम के सेठानी घाट पर आयोजित नर्मदा जयंती महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस दौरान CM मोहन जल मंच से मां नर्मदा की विधिवत पूजा अर्चना करने के साथ ही जिले में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।
मूर्तियां सजाकर उनकी पूजा की जाएगी
मध्य प्रदेश में आज दिन भर नर्मदा जयंती की धूम रहेगी. जबलपुर, नर्मदापुरम, अनपूपुर, खंडवा समेत सभी जिलों में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होगा। मां नर्मदा की बड़ी-बड़ी मूर्तियां सजाकर उनकी पूजा की जाएगी।
Comments (0)