देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर किसान आंदोलन करने के लिए जुट रहे हैं। हालांकि पुलिस प्रशासन की बदौलत उन्हें दिल्ली के बॅार्डर पर रोक दिया गया है। आंदोलन के लिए देश के कई राज्यों से किसान दिल्ली पहुंच रहे हैं। इसे देखते हुए मध्य प्रदेश और यूपी के बॅार्डर पर भिंड प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है और यहां से गुजरने वाले वाहनों की सर्चिंग और मॉनिटरिंग की जा रही है।
मोबाइल नंबर सहित आने - जाने का रिकॅार्ड रखा जा रहा
देश की राजधानी दिल्ली में आंदोलन करने के लिए जगह- जगह से किसान पहुंच रहे हैं। इसे देखते हुए मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले भिंड-इटावा नेशनल हाईवे 719 पर फूप थाना इलाके के बरही टोल प्लाजा पर सड़क पर बैरिकेड लगाकर आने जाने वाले वाहनों की सख्ती से तलाशी ली जा रही है। इसके तहत प्रशासन इस चीज की निगरानी कर रहा है कहीं निजी वाहनों के द्वारा किसान दिल्ली तो नहीं कूच कर रहे हैं। बॅार्डर से गुजरने वाले सभी वाहनों के ड्राइवरों के मोबाइल नंबर सहित आने - जाने का रिकॅार्ड रखा जा रहा है।
किसान आंदोलन
तीन साल बाद एक बार फिर किसानों ने 13 फरवरी को "दिल्ली चलो"का नारा देकर आंदोलन की राह पकड़ ली है, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों से किसानों के दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है, किसान ने अपनी ट्रैक्टर ट्रालियों में छ:-छ: महीने का राशन लेकर दिल्ली की ओर कूच कर दिया है.
Comments (0)