CG NEWS : रायपुर/दिल्ली। छत्तीसगढ़ में जब से बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी किया है तब से बीजेपी और कांग्रेस में सियासत भी शुरू हो चुकी है तो वही अब दूसरी लिस्ट को लेकर प्रत्यशियों में इंतजार की घडी थमने का नाम नहीं ले रही है, भाजपा ने जल्दबाजी में कांग्रेस ने बाजी मारने के चक्कर में 21 सीटों पर नामों की घोषणा कर सिरदर्द मोल ले लिया है। भाजपा के टिकट घोषणा के बाद से विरोध शुरू हो गया था।लेकिन अनुशासन का डंडा चलने के डर से दबे छुपे विरोध चल रहा था, जब प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व ने संज्ञान नहीं लिया तो विरोध सड़क पर फूट पड़ा। पहली सूची जारी होने के पैराशूट प्रत्याशियों को लेकर पार्टी हाईकमान से बड़ी बैठक होने की उम्मीद जताई जा रही है। ताकि दूसरी सूची में पार्टी को तनाव नहीं झेलना पड़े। तनाव बढ़ गया कि अचानक प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव दिल्ली रूख करना पड़ा, । गुरुवार सुबह वो रायपुर से रवाना हुए । खबर है कि छत्तीसगढ़ संगठन के कुछ और नेताओं को भी साव के साथ दिल्ली बुलाया गया है। केंद्रीय नेतृत्व अचानक चुनावी मामले पर एक बैठक करने जा रहा है।
Read More: CG NEWS : छत्तीसगढ़ में 36 सीटों पर नए चेहरों के साथ जल्द जारी कर सकती है पहली सूची : कांग्रेस
Comments (0)