दीपावली के पावन अवसर पर बुंदेलखंड क्षेत्र को केंद्र सरकार की ओर से बड़ी खुशखबरी मिली है। खजुराहो से वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की समय-सारिणी जारी कर दी गई है। इस नई ट्रेन सेवा से मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के बीच रेल संपर्क मजबूत होगा और साथ ही धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों तक पहुंच पहले से कहीं आसान हो जाएगी।
जानकारी के अनुसार, यह वंदे भारत एक्सप्रेस खजुराहो से रोजाना दोपहर 3:20 बजे रवाना होगी। ट्रेन महोबा और बांदा होते हुए शाम 6:13 बजे चित्रकूट धाम स्टेशन पहुंचती है। इसके बाद यह प्रयागराज और विंध्याचल से गुजरते हुए रात 11 बजे वाराणसी पहुंच जाएगी।
इसके बाद ट्रेन प्रयागराज और विंध्याचल से गुजरते हुए रात 11 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वहीं, वाराणासी से ट्रेन सुबह 5.25 बजे रवाना होगी और दोपहर 1.30 बजे खजुराहो पहुंचेंगी।
Comments (0)