एमपी में 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के परिणाम आएंगे। बीजेपी-कांग्रेस अपनी-अपनी सरकार बनाने का दम भर रहे है। चुनाव परिणाम से पहले आज गुरुवार, 30 नवंबर को मंत्रालय में शिवराज कैबिनेट की आखिरी बैठक हुई। इस बैठक में कई मुद्दों पर मंथन हुआ। इसके साथ ही बैठक के बाद सभी मंत्री राज्य में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनाने का दावा करते हुए दिखाई दिए।
एमपी में सरकार तो अब हमारी ही आगे आएगी - नरोत्तम मिश्रा
शिवराज कैबिनेट की बैठक खत्म होने के बाद राज्य के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान नरोत्तम मिश्रा ने दावा करते हुए कहा कि, प्रदेश में सरकार तो अब हमारी ही आगे आएगी। उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री हमारे ऐतिहासिक है। इतने लंबे समय के लिए कोई मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री नहीं रहा । कोरोना काल के समय में भी ऐतिहासिक कार्य किए हैं । करोड़ों लोगों के लिए रेमेडी सीवर ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई।
मेरा एग्जिट पोल 125 से 150 सीटें जीतने का हैं - नरोत्तम मिश्रा
डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि, बैठक में किसान कल्याण की योजना, गरीब कल्याण योजना और लाडली बहन योजनाओं का जिक्र किया गया। नवाचार मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नेतृत्व में है। उन्होंने आगे बताया कि, इस बैठक में मतदान को लेकर के किसी भी तरह की कोई चर्चा नहीं हुई। मध्य प्रदेश की नई महिला सचिव वीरा राणा का स्वागत किया गया। एमपी के गृहमंत्री ने आगे यह भी दावा किया है कि, एमपी में बीजेपी की सरकार 3 तारीख को बनने जा रही है। मेरा एग्जिट पोल 125 से 150 सीटें जीतने का हैं।
Comments (0)