Bhopal: भेल दशहरा मैदान में 15 जनवरी से होने वाली श्रीमद्भागवत कथा को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। सुप्रसिद्ध कथा वाचक जया किशोरी (Jaya Kishori in Bhopal) 14 जनवरी की शाम भोपाल एयरपोर्ट पहुंची यहां पर उनका जोरदार स्वागत हुआ। आप को बता दें कि राजधानी भोपाल के भेल दशहरा मैदान में 15 जनवरी से भागवत कथा शुरू होने जा रही है इस कार्यक्रम मे अधिक से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।
15 से 21 जनवरी तक चलेगी कथा
बता दें कि 15 से 21 जनवरी तक होने वाली श्रीमद् भागवत कथा सुप्रसिद्ध कथा वाचक जया किशोरी (Jaya Kishori in Bhopal) द्वारा की जाएगी। वहीं जगतगुरु रामभद्राचार्य महाराज 23 से 31 जनवरी तक श्रीराम कथा का रसपान कराएंगे। 16 दिनों तक कथाएं होंगी। 15 जनवरी को जंबूरी मैदान से भेल दशहरा मैदान पर भव्य कलश यात्रा निकलेगी। इसमें चार हजार से अधिक महिलाएं सिर पर कलश लेकर चलेंगी। घोड़, ऊंट सहित डीजे रहेंगे। महिलाएं भगवान साड़ी व पुरुष भगवा वस्त्र पहनकर कलश यात्रा में शामिल होंगे। भगवा ध्वज लेकर चलेंगे। कलश यात्रा के बाद पहले दिन जया किशोरी के प्रवचन होंगे।
17 जनवरी को इंदौर आएंगे महानायक अमिताभ बच्चन
मध्यप्रदेश के इंदौर में एक बार फिर महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) शिरकत करने वाले हैं। बता दें कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और जाने माने बिजनेस मेन अनिल अंबानी (Anil Ambani) 17 जनवरी मंगलवार को इंदौर आने वाले हैं। दोनों ही हस्तियां यहां पर शुरू हो रही कोकिलाबेन अस्पताल के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक वे इंदौर में धीरू भाई कोकिलाबेन अस्पताल का उद्घाटन कर सकते हैं। आपको बता दें टीना अंबानी ने अस्पताल की आधारशिला रखी थी। सीएम शिवराज भी इस कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ेंगे।
Comments (0)