Weather alert: मकर सक्रांति के बाद से एक बार फिर मध्य प्रदेश में भीषड़ ठंड का दौर शुरू हो गया है। उत्तर की ओर से आ रही ठंडी हवाओं के चलते एक बार फिर प्रदेश में ठिठुरन बढ़ने लगी है। जिसको देखते हुए मौसम अलर्ट ने जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों में एक बार फिर कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार है। प्रदेश के ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड, बघेलखंड और महाकौशल में कहीं-कहीं कोहरा छा सकता है। इतना ही नहीं यहां के ज्यादातर इलाकों में रात का पारा तेजी से लुढ़क सकता है। मकर संक्रांति के जाते ही मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों के लिए ट्रिपल अलर्ट जारी किया है। मतलब कि कुछ जिलों में कोहरा (Fog) तो कुछ जिलों में शीतलहर (Cold Wave) वहीं कुछ जिलों में पाला (Frost) पड़ने की आशंका है।
शीतलहर के साथ पाले का अलर्ट
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कई जिलों में एक साथ घने कोहरे, शीतलहर के साथ पाले का भी अलर्ट जारी किया है। वहीं किसानों के लिए समस्या बढ़ गई है। अब उन्हें फसल के खराब होने की चिंता सता रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो से तीन दिन इसी तरह का मौसम बना रह सकता है।
भोपाल का तापमान
इसके साथ ही बता दें कि हाल ही में भोपाल का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री अधिकतम तापमान भी 20.1 डिग्री दर्ज किया गया है। इसके साथ ही पचमढ़ी 3.4 डिग्री, राजगढ़ 3.5 डिग्री, गुना में 4.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। साथ ही दतिया 5 डिग्री,ग्वालियर 5.1डिग्री, रायसेन 5.8 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा। इसके साथ ही अभी भी कई जगहों पर तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा है।
बादल छाने लगेंगे
बता दें कि मध्यप्रदेश में 20 जनवरी के बाद से बादल छाने लगेंगे। सबसे ज्यादा छतरपुर और जबलपुर में बादल छाएंगे। भोपाल-इंदौर में इस दौरान दिन का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे आ सकता है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बादल छाने से दिन का पारा गिरेगा, जबकि रात का पारा चढ़ जाएगा।
सावधानी रखें
ठंड भले ही कम हो रही है लेकिन, सुबह से अधिकतर इलाकों में कोहरा छाया रहता है। ऐसे में गाड़ी चलाते समय विशेष सावधानी बरतें। इसके अलावा ये मौसम कई बीमारियों भी लेकर आता हैं। इसलिए ठंड से बचकर रहे और गर्म कपड़े पहनने में आलस न करें।
ये भी पढ़े- Himachal CM: हिमाचल के सीएम सुख्खू ने राज्य में जताई जोशीमठ जैसे खतरे की आशंका, सरकार से की अपील
Comments (0)