MP Congress: चुनावी साल शुरु आते ही कांग्रेस (Congress) ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी है। आज भोपाल (Bhopal) में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई, बाल कांग्रेस सहित सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्षों की बैठक लेंगे। कांग्रेस की जमीनी रिपोर्ट का आज एनालिसिस होगा। एमपी कांग्रेस (MP Congress) विभागों और प्रकोष्ठों को लगातार एक्टिव करने में जुटी है। कमलनाथ (Kamal Nath) प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आज समीक्षा करेंगे। इस समीक्षा बैठक में पार्टी गतिविधियों, संगठन और महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी। प्रकोष्ठों, विभागों द्वारा किये गये संगठनात्मक कार्य, प्रांतीय कार्यकारिणी, जिला अध्यक्ष और जिला कार्यकारिणी की सूची लाने के भी निर्देश दिए गए हैं।
कामकाज की समीक्षा करेंगे
पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) आज कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्षों से संगठनों और प्रकोष्ठों के कामकाज की समीक्षा करेंगे। जिलों में पदाधिकारियों के कामकाज को लेकर भी चर्चा होगी। निष्क्रिय पदाधिकारियों की संगठन से छुट्टी भी हो सकती है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बैठक में सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्षों, महामंत्रियों को अपने जिलों की लिस्ट लेकर आने के निर्देश दिए हैं। इस बैठक में संगठन द्वारा दिए गए कार्यक्रमों की परफॉरमेंस रिपोर्ट, प्रदेश और जिला पदाधिकारियों की परफॉरमेंस की भी समीक्षा की जाएगी।
टीम के गठन पर चर्चा होगी
आज की इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी (State Congress Committee) के अध्यक्ष और नई प्रदेश कांग्रेस कमेटी की टीम के गठन पर भी चर्चा होगी। बैठक में पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं को पार्टी के अहम पदों से मुक्त होने के लिए भी कह सकते हैं। यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने इस बैठक से पहले ही एक जिलाध्यक्ष 3 प्रदेश सचिवों सहित कुल 23 पदाधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है। कमलनाथ ने साफ लहजे में कहा है कि यदि चुनाव जीतना है तो जिले से लेकर बूथ तक मजबूत और फुल टाइम वर्कर्स को ही पदाधिकारी बनाया जाए।
युवा टैलेंट हंट
बता दें कि कांग्रेस युवा टैलेंट हंट (youth talent hunt) के द्वारा युवाओं को कांग्रेस से जोड़ेगी। एमपी कांग्रेस (mp congress) फिर से टैलेंट हंट शुरू करेगा। युवा कांग्रेस सोशल मीडिया को मजबूत करने में भी जुटा हुआ है। 21 जनवरी को सुबह 10 बजे प्रदेश कांग्रस कार्यालय में ये टैलेंट हंट का आयोजन होगा।
ये भी पढ़े- MP BJP-Congress: मध्य प्रदेश में जारी यात्राओं का दौर
Comments (0)