मध्य प्रदेश के जबलपुर में गोपालपुर गांव के पास नर्मदा नदी में चार लोग फंस गए। इन लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। बताया गया कि रविवार को बहुत से लोग नर्मदा नदी का सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट में पिकनिक मनाने के लिए गए थे। राज्य में भारी बारिश के बाद नदी का जलस्तर बढ़ गया और अचानक बाढ़ आ गई। टापू घूमने गए लोग फंस गए जिनको बचाने के लिए प्रशासन टीम ने रविवार शाम ही रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया और सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है।
सीएम शिवराज ने किया ट्वीट
सीएम शिवराज ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, भेड़ाघाट से 2 किमी दूर ग्राम गोपालपुर में नर्मदा नदी के उफान में फंसे 4 लोगों का सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। @NDRFHQ के जवानों और स्थानीय प्रशासन को लोगों की जिंदगी बचाने के इस अभियान के सफलतापूर्वक संचालन के लिए बधाई देता हूँ। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फंसे सभी भाई-बहनों से अपील करता हूँ कि वे धैर्य न खोयें। सुरक्षित स्थान पर शरण लें, सतर्क रहें- सीएम शिवराज सिंह चौहान।प्रशासन की टीम और कलेक्टर मौके पर पहुंचे
गौरतलब है कि घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम और कलेक्टर मौके पर पहुंच गए थे। युवकों को ड्रोन की मदद से लाइफ जैकेट पहुंचाया गया था। रविवार को चार युवक भेड़ाघाट के धुंआधार के ऊपरी हिस्से में बने एक टापू पर गए थे। टापू पर जब वो मछली मार रहे थे, तभी शाम के वक्त नर्मदा नदी में पानी का सैलाब आ गया। इस बीच सभी लोग वहां फंस गए।Read More: अनुसूचित जाति-जनजाति और ओबीसी वर्ग के लिए अलग से वचन पत्र लाएगी कांग्रेस...
Comments (0)