Raipur: खुशखबरी! छत्तीसगढ़ में पुलिस भर्ती (Chhattisgarh Police Recruitment) की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 29 जनवरी को लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। वहीं आवेदन भरने के लिए 3 दिन का मौका मिलेगा। उप निरीक्षक, उप निरीक्षक विशेष शाखा, प्लाटून कमांडर, उप निरीक्षक सहित 8 पदों पर भर्ती प्रक्रिया की जानी है।

छत्तीसगढ़ शुरू हुई इस पुलिस भर्ती (Chhattisgarh Police Recruitment) की प्रक्रिया तहत 29 जनवरी को लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन भरना होगा, जिसके लिए 3 दिन का समय मिलेगा। व्यापम की तरफ से इस संदर्भ में दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है। बता दें कि इससे पहले ये परीक्षा 6 नवंबर 2022 को ही होने वाली थी, लेकिन परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। Read more- Weather Update: MP और CG में मिली सर्दी से राहत, जानें मौसम का हाल

CM के निर्देश के बाद शुरु होगी भर्ती
अब मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 16 से 19 जनवरी 2023 तक आवेदन भरने के लिए लिंक को खोला जाएगा। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए इन तीन दिनों के दौरान ही भर्ती के लिए आवेदन जमा करना होगा। 29 जनवरी को बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर अंबिकापुर और जगदलपुर लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।
Comments (0)