Mahasamund: प्रदेश के महासमुंद जिले में छत्तीसगढ़ की पहली फिल्म सिटी बनने जा रही है। इसकी शुरूआत हो चुकी है। प्रदेश के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकार गौरव द्विवेदी और जिला प्रशासन के अफसर साइट विजिट करने के लिए पहुंचे। राज्य सरकार महासमुंद जिले के ग्राम बिरबिरा में जल्द फिल्म सिटी का निर्माण करने जा रही है। छत्तीसगढ़ फिल्म सिटी बनने के बाद प्रदेश में फिल्म उद्योग से जुड़े हजारों कलाकारों, टेक्नीशियनों और निर्माता-निर्देशकों सहित स्थानीय लोगों को इसका बहुत लाभ मिलेगा। संस्कृति मंत्री ने निरीक्षण के दौरान कहा कि यह फिल्म सिटी बनाने के लिए उपयुक्त स्थल है। फिल्म सिटी के द्वारा यहां स्थानीय संस्कृति एवं पर्यटन को राष्ट्रीय स्तर पर अलग से पहचान मिलेगी।
पर्यटन को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी
संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने निरीक्षण के दौरान कहा कि फिल्म सिटी के द्वारा संस्कृति एवं पर्यटन को राष्ट्रीय स्तर पर अलग से पहचान मिलेगी। फिल्म सिटी बनने से आसपास के पर्यटन स्थलों पर भी पर्यटकों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी होगी। साथ ही स्थानीय युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार का मौका मिलेगा। छत्तीसगढ़ में ऐसे अनेक मनोरम स्थान हैं, जो फिल्मों की शूटिंग के लिए बेहतर है।
फिल्मकारों की रुचि छत्तीसगढ़ को लेकर बढ़ी
संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने आगे कहा, फिल्म नीति के साथ ही राज्य सरकार की नीतियों से अब ऐसा वातावरण तैयार हुआ है, जिससे अन्य प्रदेशों के फिल्मकारों की भी रुचि छत्तीसगढ़ को लेकर काफी बढ़ी है। आपको बता दें कि फिल्म सिटी के लिए राजस्व की लगभग 327 एकड़ जमीन चिन्हांकित की जा रही है। संस्कृति मंत्री के साथ मुख्यमंत्री के संस्कृति सलाहकार गौरव द्विवेदी, राज्य पशु कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ सरकार के उपाध्यक्ष आलोक चन्द्राकर, मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के सदस्य मोहित ध्रुव सहित जनप्रतिनिधि, संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे थे।
जमीन चिन्हांकित की जा रही
महासमुंद के कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने कहा कि, यहां राजस्व की लगभग 327 एकड़ जमीन चिन्हांकित की जा रही है। बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग से बिरबिरा लगभग 4-5 किलोमीटर, नवा रायुपर से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर ये स्पॉट स्थित है। रोड कनेक्टविटी भी बेहतर होने के कारण यहां काम करना आसान होगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आखिरी फैसला करेंगे
सूत्रों के अनुसार, अब जल्द ही फिल्म सिटी बनाने को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आखिरी फैसला करेंगे। संस्कृति मंत्रालय की तरफ से प्रोजेक्ट का ब्लूप्रिंट तैयार किया जा रहा है। जल्द ही इसे कैबिनेट की बैठक में पेश किया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सलाह के बाद बहुत मुमकिन है कि आगामी बजट में इस प्रोजेक्ट के लिए बजट का प्रावधान किया जाएगा।
ये भी पढ़े- Kamal Nath: राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर कमलनाथ ने कहा, 6 महीने बाद खाली पदों पर होगी सीधी भर्ती
Comments (0)