बीजेपी राष्ट्रीय अधिवेशन की जानकारी देते हुए वीडी शर्मा ने प्रेस वार्ता की। इस प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि, 17-18 फरवरी को दिल्ली में BJP का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अधिवेशन में रहेंगे मौजूद। राष्ट्रीय अधिवेशन में करीब 11,500 बीजेपी की प्रमुख नेता रहेंगे मौजूद। एमपी से 1226 बीजेपी कार्यकर्ता जुड़ेंगे।
लोकसभा चुनाव के लिए देंगे मार्गदर्शन
पीएम मोदी के संबोधन के बाद 18 तारीख को राष्ट्रीय अधिवेशन हुआ समाप्त। लोकसभा चुनाव के लिए देंगे मार्गदर्शन। संगठन के कार्य के लिए होगा कोर एजेंडा। बीते चुनाव से हर बूथ पर 370 वोटो से अधिक का टारगेट बनाया गया है और पूरे देश में 370 से अधिक सीटो का लक्ष्य हुआ है तय। पीएम मोदी ने दिया है टास्क। हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाना और 10% वोट बढ़ाना है। बीजेपी केंद्र नेतृत्व मंथन के बाद जल्द पेश करेगी लोकसभा चुनावों के प्रत्याशी।
जनता की आवाज पर बीजेपी करेगी काम
अयोध्या, काशी के बाद मथुरा की तैयारी पर बोले कि, जनता की आवाज पर बीजेपी करेगी काम। कांग्रेस के अकाउंट को ब्लॉक पर बोले कि, लोकतंत्र को ब्लॉक करने और डेमोक्रेसी को क्रश करने का काम किया है कांग्रेस ने। हमने अपने दरवाजे इस लिए खोले है। जिनके मन के अंदर यह पीड़ा है प्रभु श्री राम के लिए दरवाजे नहीं खोलती कांग्रेस तो उनके लिए जिनके मन में राम है उनके लिए दरवाजे बीजेपी खोलती है।
बीजेपी का केंद्र नेतृत्व निर्धारित करेगी कोन कहा से चुनाव लड़ेगा
Comments (0)