Bhopal: मध्य प्रदेश में चुनावी साल में सरकार एकबार फिर तीर्थ यात्रा कराने जा रहें है। सीएम शिवराज सिंह चौहान एकबार फिर बुजुर्गों का सहारा (CM Shivraj New Scheme) बनने जा रहें हैं। बता दें कि एमपी की शिवराज सरकार के 20 हजार बुजुर्ग को तीर्थ दर्शन कराएगी। श्रद्धालुओं को तीर्थ दर्शन कराने के लिए सरकार 20 नई ट्रेन चलाएगी।
शुरू हुए आवेदन
जानकारी के अनुसार 21 जनवरी से तीन अप्रैल तक नई ट्रेनें चलेंगी। 21 जनवरी को रामेश्वर धाम के लिए तीर्थ यात्रियों के लिए ट्रेन रवाना होगी। बड़वानी और शाजापुर जिले से यात्रियों (CM Shivraj New Scheme) के लिए ट्रेन चलायी जाएगी। 16 मार्च को कामाख्या देवी मंदिर के लिए तीर्थ यात्रियों को लेकर ट्रेन रवाना होगी। योजना के तहत यात्रियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
पहले चरण में इन शहरों के यात्री होगें शामिल
तीर्थ दर्शन योजना में शामिल प्रदेश के 60 वर्ष की पुरुष और 58 वर्ष के ऊपर महिला हो सकेंगी। ठण्ड तेज होने के कारण इस बार शेड्यूल आगे बढ़ाया गया है। पहले चरण में इन जिलों के यात्री तीर्थ यात्रा कर सकेंगे। इनमें बड़वानी, शाजापुर, पन्ना, धार, सिंगरौली, सीधी, सिवनी, मण्डला, खरगोन, सीहोर, रायसेन और झाबुआ जिला शामिल है।
2022 में भी कराई थी यात्रा
मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर 1 नवंबर को 5 ट्रेन तीर्थ दर्शन के लिए रवाना हुई थी। शिवराज सरकार बुजुर्गों को हवाई जहाज से भी तीर्थ यात्रा करा चुकी है। राज्य सरकार ने 1 जनवरी को हवाई यात्रा के जरिए 500 बुजुर्गों को रामेश्वरम के दर्शन कराने का प्लान तैयार किया था। बता दें कि हवाई यात्रा के जरिए बुजुर्गों को वैष्णो देवी के भी दर्शन कराए गए थे।
विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी!
मध्य प्रदेश में यह चुनावी साल है, मतलब साफ है कि विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सरकार अपनी सबसे बड़ी तीर्थ दर्शन योजना के तहत बुजुर्गों को तीर्थ स्थल पर ले जाकर एक बड़े वोट बैंक को साधने की तैयारी में है। कोरोना काल में तीर्थ दर्शन योजना पर ब्रेक लग गया था। लेकिन अब सरकार इसे जोर-शोर से शुरू कर रेल यातायात से बुजुर्गो को तीर्थ यात्रा कराने की तैयारी में हैं।
Comments (0)