कल से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है। साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले विधानसभा का आखिरी सत्र होगा। सत्र में जनहित में सार्थक संवाद हो सके इसको लेकर आज शाम को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। वहीं बैठक को लेकर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि, शनिवार को भी सत्र चलेगा इससे बड़ा नवाचार क्या होगा। मेरी कोशिश रहती है कि, सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सार्थक संवाद हो।
विधानसभा में काम कर रहे कार्यभारित और संविदा कर्मचारियों को नियमित कर दिया गया है
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि, सरकार तो जवाब देना चाहती है, लेकिन अगर विपक्ष सरकार के जवाब को सुनना ही नहीं चाहे, हंगामा करे, बेल में आ जाए तो यह गलत है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, सालों से विधानसभा में काम कर रहे कार्यभारित और संविदा कर्मचारियों को नियमित कर दिया गया है। इसके साथ ही विधानसभा में शंकर जी के मंदिर की स्थापना को लेकर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि, सनातन पर हमले हो रहे हैं। हमें सनातन धर्म को मजबूत करने की जरूरत है।
विधानसभा के 5 किलोमीटर के दायरे में धारा 144 लागू
विधानसभा सत्र में विपक्ष के हंगामे को देखते हुए भोपाल पुलिस कमिश्नर ने 5 किलोमीटर के दायरे में धारा 144 लागू की हैं। वहीं इस दौरान विधानसभा के आसपास धरना प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा गया हैं। आपको बता दें कि, 11 जुलाई से 15 जुलाई तक विधानसभा का मानसून सत्र शुरु हो रहा है। वहीं आगे भोपाल पुलिस कमिश्नर के द्वारा किए गए जारी आदेश में कहा गया है कि, विधानसभा के 5 किलोमीटर के दायरे में भारी वाहन भी प्रतिबंधित होगा।
Comments (0)