मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है। रविवार-सोमवार की रात दो बजे से प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर शुरू हुआ। जो आज भी जारी है। इस दौरान कई जिलों में बिजली भी गिरी। प्रदेश के कई जलों में आंधी के साथ तेज बारिश हो रही है। जबकि गरज चमक के साथ भी आकाशीय बिजली भी गिर रही है।
बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत
वहीं बिजली गिरने की घटना से चार लोगों की मौत हो गई है। धार जिले के उमरबन में बाइक सवार दंपत्ति पर आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बच्चा घायल हो गया है। इसी तरह झाबुआ जिले के पटलावद के रायपुरिया के झावलिया में भी कानजी कटारा की मौत हो गई है। वहीं बड़वानी जिले में एक महिला की मौत हो गई है।कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश का अनुमान
मौसम विभाग का अनुमान है कि, अगले तीन-चार दिन तक मौसम का मिजाज यूं ही बना रहेगा। इधर प्रदेश में रविवार रात से ही हल्की और तेज बारिश का क्रम जारी है। उज्जैन, इंदौर, मंदसौर, देवास,धार, मांडू, झाबुआ, बड़वानी, भोपाल सहित अन्य जिलों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 39 जिलों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश का अनुमान जताया है। झाबुआ, नीमच, शाजापुर, सीधी, रीवा, सतना, पन्ना, राजगढ़, अलीराजपुर, रतलाम, आगर, मंदसौर, शहडोल, कटनी, दमोह, सागर, रायसेन, खरगोन, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर सहित अन्य जिले शामिल हैं।ओलावृष्टि का भी अनुमान
मौसम विभाग ने कई जिलों में ओलावृष्टि का भी अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और सिवनी जिले में हवा आंधी, तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी आशंका जताई है।Read More: इंदौर के अस्पताल से सामने आया बड़ी लापरवाही का मामला, किसी और को सौंपी दी गई शख्स की लाश
Comments (0)