CG NEWS : भानुप्रतापपुर व दुर्गुकोदल, चारामा में लगातार इसकी शिकायत मिल रही हैं
कांकेर जिले के दर्जनों गांव में आबकारी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत के चलते स्थानीय लाइसेंसी शराब ठेकेदार के माध्यम से ही अवैध शराब बिक्री करवाई जा रही है। इसको लेकर क्षेत्रीय ग्रामीण महिलाएं एवं जनप्रतिनिधि कई बार लामबंद हो चुके हैं। हाल ही समाचार पत्रों में गांवों में शराब की अवैध बिक्री एवम मिलावट और ओवररेट रोकने की बात कही परंतु यह गोरखधंधा बदस्तूर चल रहा है। इस पर रोक नहीं लग पा रही है।
विभाग के जिम्मेदार कार्रवाई के नाम पर करते हैं खानापूर्ति
प्रत्येक गांव में कोचियों के माध्यम से विदेशी शराब बिक रही है लेकिन आबकारी विभाग खानापूर्ति के लिए ग्रामीण जनों के मुहुऐ की शराब को पकड़ कर रिपोर्ट दर्ज कर रहे हैं । वहीं युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष आकाश यदु ने आरोप लगाया है कि क्षेत्र में खुलेआम अवैध शराब बेची जा रही विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत करा चुके हैं इसके बावजूद विभाग के जिम्मेदार कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति करते हैं। अवैध कारोबारियों का गोरखधंधा जैसा चल रहा है चलता रहता है इसलिए इन्हें किसी की कोई परवाह नहीं है, क्योंकि विभाग के जिम्मेदार भी इस गोरखधंधे में शामिल हैं। ऐसा लग रहा हैं मुख्यमंत्री जो की खुद आबकारी विभाग अपने पास रखें हुए हैं उनके निर्देश पर ही आबकारी विभाग, प्लेसमेंट कर्मचारियों से शराब में मिलावट करवा रही हैं और गांव गांव में कोचियो के माध्यम से ओवर रेट में देकर कमा रही है । इसके विरोध में बहुत जल्द युवा कांग्रेस आबकारी कार्यालय का घेराव करेगा वह साथ ही साथ सुधार न होने पर चक्का जाम एवं उग्र प्रदर्शन करेगी।संवादाता दिनेश नथानी की रिपोर्ट कांकेर
Read More: CG NEWS : मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने युवक को उतारा मौत के घाट..
Comments (0)