छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने जल संसाधन विभाग के अंतर्गत उप अभियंता (सिविल) और उप अभियंता (विद्युत/यांत्रिकी) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि 20 जून
उम्मीदवारों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 जून 2025 निर्धारित की गई है। इसके बाद 20 जुलाई 2025 को लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।
डिजिटल माध्यम से करें परीक्षा शुल्क का भुगतान
आवेदन करते समय उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क का भुगतान डिजिटल माध्यम से करना होगा। खास बात यह है कि छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों को नियमानुसार परीक्षा में शामिल होने पर परीक्षा शुल्क वापस किया जाएगा। यह राशि उसी बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी जिससे शुल्क का भुगतान किया गया होगा।
Comments (0)