चित्रकूट में दीपावली के पावन अवसर पर लगने वाला पांच दिवसीय मेला धूमधाम से शुरू हो गया है। मेले के पहले ही दिन देश के विभिन्न हिस्सों से लाखों श्रद्धालु चित्रकूट पहुंच रहे हैं।
गौरतलब है कि दीपोत्सव के इस पर्व पर देशभर से रामभक्त चित्रकूट आते हैं और आठ किलोमीटर लंबी कामदगिरि पर्वत की परिक्रमा करते हैं। चित्रकूट से करीब 25 किलोमीटर दूर स्थित राम पथ के सभी धार्मिक स्थलों पर भी भक्तों का सैलाब उमड़ता है। कामतानाथ स्वामी के साथ-साथ सती अनुसुइया, रामघाट, भरतकूप, सीता रसोई जैसे प्रमुख तीर्थ स्थलों पर भी भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।
Comments (0)