छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से मौसम पूरी तरह बदल गया है। राजधानी रायपुर समेत दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा संभागों में सुबह से बादलों की आवाजाही बनी रहती है और शाम को अच्छी बारिश हो रही है। गर्मी से बेहाल लोगों को इससे बड़ी राहत मिली है।
हर साल मई के अंतिम सप्ताह से शुरू होने वाले नौतपा के दौरान छत्तीसगढ़ में तापमान 45 डिग्री तक पहुंच जाता है, लेकिन इस बार हालात अलग हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, नौतपा की शुरुआत 25 मई से हुई है और 8 जून तक चलेगा, लेकिन इस दौरान भी कई बार बारिश होने की संभावना है। इससे सूर्य के तीखे प्रकोप से आमजन को राहत मिल रही है।
अगले सात दिनों तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले एक सप्ताह तक राज्य में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। कुछ जिलों में हल्की से मध्यम और कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।
Comments (0)