छत्तीसगढ़ में आम जनता की समस्याओं के सीधे समाधान के लिए सुशासन तिहार का तीसरा चरण आज 5 मई से शुरू हो गया है। इस बार यह अभियान थोड़ा अलग अंदाज़ में होगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय खुद अचानक जिलों और गांवों का दौरा करेंगे।
इस अभियान की सबसे खास बात ये है कि मुख्यमंत्री का दौरा पूरी तरह गोपनीय रहेगा। न स्थानीय प्रशासन और न ही जनता को पहले से इस बात की जानकारी होगी कि मुख्यमंत्री कब और कहां पहुंचेंगे। पहले दिन सीएम सक्ती जिले के बंदोरा गांव पहुंचे।
बंदोरा गांव में उतरा सीएम साय का हेलीकॉप्टर
आज से सुशासन तिहार की शुरुआत हो गई है। इस बीच अगले 25 दिनों तक सीएम साय किसी भी गांव का अचानक दौरा कर शिविर में लोगों की समस्यारएं सुन सकते हैं। इसी प्लािन के तहत सीएम साय आज सक्ती जिले के बंदोरा गांव पहुंचे हैं। पहले दिन सीएम का हेलीकॉप्टर बंदोरा गांव उतरा। जहां सीएम ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों से चर्चा की और अधिकारियों को समस्यांओं के समाधान के लिए निर्देश दिए।
Comments (0)