MP Politics: आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता (MP Politics)चुनावी मैदान में उतर आए हैं। अब इसी क्रम में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल तीन दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन पर उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने दीपक जोशी के बाद बीजेपी के और भी नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने के संकेत दिए। दरअसल, जब उनसे पूछा गया कि क्या जोशी को कांग्रेस में शामिल किए जाने के बाद ग्वालियर-चंबल अंचल के बड़े नेता भी कांग्रेस के संपर्क में है? तो इस सवाल पर जवाब देते हुए अजय सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में जरूर बड़ा सियासी धमाका होगा, अभी खुलासा नहीं कर सकते।
ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कसा तंज
वहीं कांग्रेस नेता अजय सिंह ने 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली जीत का श्रेय लेने पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा कि किसी को गलतफहमी नहीं होना चाहिए। कांग्रेस पार्टी की वजह से सीटें आई थी। उस वक्त के हालात के कारण सीटें आई थी। इस बार 2018 से ज्यादा कांग्रेस को सीटें मिलेंगी। कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद क्या कर्नाटक का फार्मूला मध्यप्रदेश में अप्लाई किया जाएगा? इस सवाल पर अजय सिंह ने कहा कि हर स्टेट का अलग-अलग फार्मूला होता है। मध्यप्रदेश में कौन सा फार्मूला काम आएगा, वह वक्त ही बताएगा। ऐसे फार्मूले गोपनीय होते हैं। बताए नहीं जाते।
ये भी पढ़े- Gift to the unemployed: सीएम शिवराज का बेरोजगारों को तोहफा, सीखो-कमाओ योजना को मंजूरी,10 हजार तक मिलेगा स्टायपेंड
सीएम शिवराज सिंह चौहान पर बोले
वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान के अपने मंत्रिमंडल के साथ ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म देखने को लेकर अजय सिंह ने कहा कि जबसे उन्होंने फिल्म देखी है तब से फिल्म की हालत खराब हो गई है। फिल्म थिएटर से हटाई जाने लगी है। जिन प्रांतों में फिल्म चल रही थी वहां के लोग भी अब बोल रहे हैं यह स्टोरी गलत है।
Comments (0)